
जालौन: बीते शुक्रवार को कुठौंद थाना प्रभारी अरूण राय को महिला सिपाही मिनाक्षी शर्मा ने 25 लाख की डिमांड की थी। उससे पहले भी दिला चुके थे 3 महँगे फोन और 3 लाख का हार।जिससे तंग आकर प्रभारी ने सरकारी पिस्टल से गोली मार कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली थी।
लगातार थाना प्रभारी मिनाक्षी की डिमांड पर उसकी जरूरतें पूरा करते रहते थे। मना करने पर महिला सिपाही प्राइवेट वीडियों वायरल कर बदनाम करने की धमकी दिया करती थी। सूत्रों की माने तो राय की पत्नी ने कहा कि आए दिन हमारे पति परेशान रहते थे और उसकी सारी जरूरते पूरी करते रहते थे।
बता दें कि मीनाक्षी का 2 दिसंबर को जन्मदिन था, जिसे मनाने के वह लिए मेरठ गई थी, वहीं पर फोटो शूट होने के बाद स्टेटस पर तस्वीरे डाली जिसे देखकर अरूण कुमार राय खूब भड़के थे। मेरठ से कुठौंद आते ही सीधे मीनाक्षी कुठौंद आवास पर पहुँची और बहस बाजी कर बातचीत करने लगीं। बातविवाद बातों-बातों में इतना बढ़ गया कि प्रभारी अरूण राय ने कहा कि मैं गोली मार लूँगा जिसपर महिला सिपाही ने कहा जाओ मार लो गोली। इतना सुनते ही झुल्लाएं प्रभारी ने सरकारी पिस्टल से खुद को गोली मार ली।
पुलिस ने जांच कर आरोपी सिपाही को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।घटनास्थल का सीन रिक्रिएशन भी कराया जाएगा।वहीं आज मीनाक्षी से मिलने जेल उसके भाई और पिता गए थे।पुलिस अभी भी कई पहलुओं पर जांच कर रही है।








