
बीते दिनों सेंट्रल बैंक के 11 लॉकरों से हुई करोड़ों रुपए की चोरी के बाद अब फूलबाग स्थित बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य शाखा से भी 45 से 50 लाख रुपए का माल चोरी करने का गंभीर आरोप लगाते हुए आज दर्जनों बैंक के ग्राहकों ने बैंक के बाहर नारेबाजी करते हुए बैंक सीएमडी एके दास के प्रतीकात्मक पुतले पर कालिख पोत कर उस पर जूते चप्पल की बरसात कर दी.
यही नहीं गुस्साए ग्राहकों ने उस पुतले को आग के हवाले भी कर दिया ग्राहकों का आरोप है कि इतना कुछ हो जाने के बावजूद बैंक प्रबंधन इस पूरे मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं।









