वारदात: युवती की ब्यूटी पार्लर संचालिका ने फावड़े से हमलाकर की हत्या, क्षेत्र में सनसनी…

जनपद वाराणसी के कपसेठी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक गांव में एक महिला द्वारा दूसरी महिला का हत्या किए जाने का प्रकरण सामने आया है। इस मामले को लेकर पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है।

थाना कपसेठी क्षेत्रांतर्गत तल्खु की बौली बाजार निवासिनी 26 वर्षीय राखी वर्मा ने उसी गांव की रहने वाली ब्यूटी पार्लर संचालिका 30 वर्षीय कंचन पटेल को फोन करके अपने घर पर बुलाया और घर में रखे फावड़े से गर्दन पर वार करके हत्या कर दी।

इस सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक और क्षेत्राधिकारी ने बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ पहुंचकर अभियुक्ता राखी वर्मा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज विधिक कार्रवाई कर रही है। साथ ही गिरफ्तार अभियुक्ता से पुलिस द्वारा पूछताछ भी की जा रही है।

Related Articles

Back to top button