
Digital Desk: इन दिनों देश के विभिन्न हिस्सों में ईडी और आईटी विभाग की छापेमारी की खबरें आ रही थी. अभी तक यही खबरें सामने आती है कि आईटी की छापेमारी उनपर ही चलती है जहां पर विभाग को संदाह होता है या फिर किसी के खिलाफ कोई शिकायत की गई होती है. ऐसे में बिहार से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसने सभी को स्तब्ध कर के रख दिया है.
अभी तक कई जगहों पर आपने ईडी और आईटी की रेड सुनी होगी लेकिन इस बार इनकम टैक्स विभाग ने रोहतास के रहने वाले एक मजदूर को 14 करोड़ रुपये टैक्स भरने के लिए नोटिस दिया है. जबकि जिस व्यक्त को ये नोटिस पकड़ाया गया है वो पेशे से देहाड़ी मजदूर है और प्रतिदिन 400 रुपए कमाता है. ऐसे में इनकम टैक्स के नोटिस से व्यक्ति समेत आस पास के सभी लोग हैरान है.
जिस व्यक्ति के पास इनकम टैक्स का नोटिस आया है वो मूल रुप से बिहार के रोहतास जिले का निवासी है. व्यक्ति का नाम मनोज कुमार है और वो देहाड़ी मजदूरी का काम करता है. ऐसे मे इनकम टैक्स के नोटिस से वो परेशान है. इस अजीबोगरीब मामले को पीछे कोई ठोस कारण नही बताया गया है. इस नोटिस से मनोज काफी परेशान है.