जूता कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा, 60 करोड़ कैश बरामद,नोटों की गिनती जारी

सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि हरमिलाप शूज के ठिकानों से 60 करोड़ कैश बरामद हुए है. जयपुर हाउस स्थित घर से 60 करोड़ कैश बरामद है.

आगरा– इन दिनों जब भी किसी नेता या कारोबारी के यहां पर छापा पड़ता है तो नोटों का पहाड़ ही मिलता है. और इस तरीके के वीडियो सोशल मीडिया पर हर तरफ खूब वायरल होते है.इस बार बेड पर नोटों का बिस्तर बिछा हुई दिखाई दे रहा है. अब ऐसी ही एक खबर ताजनगरी आगरा से सामने आ रही है.

जहां जूता कारोबारियों पर आईटी की रेड हुई. 3 जूता कंपनी के 1 दर्जन से अधिक ठिकानों पर जांच की गई.और आईटी की जांच अभी भी जारी है. जमीन और सोने में निवेश करने के भी साक्ष्य मिले.फोन,लैपटॉप, कंप्यूटर और दस्तावेज कब्जे में लिए. बीके शूज, मंशू फुटवियर के कई ठिकानों पर कार्रवाई हुई. हरमिलाप ट्रेडर्स के कई ठिकानों पर कार्रवाई जारी है.

इस मामले में सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि हरमिलाप शूज के ठिकानों से 60 करोड़ कैश बरामद हुए है. जयपुर हाउस स्थित घर से 60 करोड़ कैश बरामद है. हरमिलाप शूज के ठिकानों पर नोटों की गिनती चल रही है. लगभग 40 करोड़ रुपए IT की टीम ने बरामद किए है.

Related Articles

Back to top button