
डिजिटल डेस्क- भारत में नई-नई कारों की डिमांड बढ़ती जा रही है. देश में इस समय स्पोर्ट एसयूवी कारों की मांग बढ़ती ही जा रही है. जिसके लिए गाड़ी के निर्माता कंपनियां अलग-अलग सेगमेंट में कई नए मॉडल्स को पेश कर रहे है.
कहा जा रहा है कि केवल इस साल में ही एक दर्जन से अधिक नई एसयूवी लॉन्च होने की उम्मीद की जा रही है. इनमें अधिकतर सब 4 मीटर सेगमेंट में है.एंट्री लेवल और प्रीमियम हैचबैक खरीदने वाले ग्राहक अपना दिमाग माइक्रो या कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में लगा रहे है.
जानकारी के हिसाब से सेगमेंट में तीन मॉडल्स मौजूद हैं, जिनमें मारुति सुजुकी फ्रोंक्स, टाटा पंच और हुंडई एक्सटर शामिल हैं.
पिछले महीने क्या रहा हिसाब
जुलाई के महीने की बात की जाए तो मारुति सुजुकी फ्रोंक्स, टाटा पंच से आगे निकलने में सफल रही थी. लंबे समय से सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार थी. मारुति ने पिछले महीने फ्रोंक्स की 13,220 यूनिट्स की बिक्री की थी.वहीं इस दौरान पंच की कुल 12,019 यूनिट्स की बिक्री हुई थी.
इसके अलावा हुंडई की नई लॉन्च हुई एक्सटर 7,000 हजार यूनिट की सेल के साथ तीसरे नंबर पर रही थी.इस सेगमेंट में पिछले महीने कुल 32 हजार 239 यूनिट्स की बिक्री हुई थी.
साथ ही ये भी बता दें कि टाटा पंच के बाजार में 6 लाख से 10.10 लाख की एक्स शोरूम कीमत पर मौजूद है. इसमें एक 1.2L, 3-सिलेंडर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है. जो 86bhp और 113Nm का आउटपुट जेनरेट करने में सफलता हासिल कर चुका है.
वहीं बाजार में मारुति फ्रोंक्स के 13 वेरिएंट में उपलब्धता के साथ मिल रहे है. जिसकी एक्स शोरूम कीमत 7.47 लाख रुपये से 13.14 लाख रुपये के बीच है. साथ ही ये 100 bhp और 90 bhp की पॉवर जेनरेट करता हैं. दोनों में मैनुअल और एएमटी दोनों गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है.









