IND vs AUS U19 Final: पहली पारी समाप्त, ऑस्ट्रेलिया ने दिया 254 रनों का लक्ष्य

IND vs AUS U19 Final: भारत की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए राज लिंबनी ने तीन विकेट लिया । जबकि नमन तिवारी ने दो विकेट झटके।

IND vs AUS U19 Final: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 253 रनों का लक्ष्य दिया है। भारत की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए राज लिंबनी ने तीन विकेट लिया । जबकि नमन तिवारी ने दो विकेट झटके।

बता दें कि 49वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने 10 रन बटोरे। 49वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने सात विकेट के नुकसान पर कुल 245 रन बनाए थे। 50वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने सात विकेट के नुकसान पर 253 रन बनाए। हरजस सिंह ने 64 गेंदों पर 55 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने तीन चौके और तीन छक्के जड़े। जबकि हैरी डिक्शन ने 42 रन बनाए।

भारतीय टीम के लिए राज लिम्बानी ने 10 ओवर में 38 रन देकर तीन विकेट लिए। नमन तिवारी ने दो विकेट लिए। सौम्या पांडे और मुशीर खान के खाते में एक-एक विकेट आया।

ऑस्ट्रेलिया U19 प्लेइंग XI

हैरी डिक्सन, सैम कोन्स्टास, ह्यू वेइबगेन (कप्तान), हरजस सिंह, रयान हिक्स (डब्ल्यू), ओलिवर पीक, राफ मैकमिलन, चार्ली एंडरसन, टॉम स्ट्राकर, महली बियर्डमैन, कैलम विडलर।

भारत U19 प्लेइंग XI

आदर्श सिंह, अर्शिन कुलकर्णी, मुशीर खान, उदय सहारन (कप्तान), प्रियांशु मोलिया, सचिन धस, अरावेली अवनीश (विकेटकीपर), मुरुगन अभिषेक, राज लिम्बानी, नमन तिवारी, सौम्य पांडे।

Related Articles

Back to top button