IND vs BAN: शतक से चूके चेतेश्वर पुजारा, श्रेयस अय्यर ने संभाल रखी है पारी

भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच आज जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम चटोग्राम में खेला गया। पहले दिन का खेल खत्म होने पर भारत की तरफ से श्रेयस अय्यर 82 रन बनाकर नाबाद है।

भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच आज जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम चटोग्राम में खेला गया। के एल राहुल के कप्तानी में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 6 विकेट पर 278 रन बना लिया है।

पहले दिन का खेल खत्म होने पर भारत की तरफ से श्रेयस अय्यर 82 रन बनाकर नाबाद है। इससे पहले चेतेश्वर पुजारा ने श्रेयस अय्यर के साथ पांचवें विकेट के लिए 149 रन की साझेदारी करते हुए 90 रन बनाए और तैजुल इस्लाम को अपना विकेट दे बैठे। बांग्लादेश की तरफ से तैजुल इस्लाम ने तीन विकेट लिए जबकि मेहदी हसन मिराज ने दो विकेट लिए। जबकी एक विकेट खालेद अहमद को मिला।

भारत (प्लेइंग इलेवन): शुभमन गिल, केएल राहुल (सी), चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (डब्ल्यू), एक्सर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज.

बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शंटो, लिटन दास, शाकिब अल हसन (c), मुशफिकुर रहीम (w), यासिर अली, नुरुल हसन, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, खालिद अहमद, एबादत हुसैन.

Related Articles

Back to top button