IND vs BAN: ईशान और कोहली ने डुबोई बांग्लादेश की लंका, हासिल की सबसे बड़ी जीत

भारत और बांग्लादेश के बीच एकदिवसीय सीरीज के तीसरे और अन्तिम मैच में भारत ने बांग्लादेश पर शानदार जीत दर्ज की है। 410 रनों का पीछा करते हुए बांग्लादेश ने तेज शुरुआत की लेकिन कुछ ही समय में वे मैच से दूर होते गए और अन्त में 227 रनों के भारी अन्तर से हार का सामना करना पड़ा।

भारत और बांग्लादेश के बीच एकदिवसीय सीरीज का तीसरा मैच आज बांग्लादेश के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम चटोग्राम में खेला गया। इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया। भारत की तरफ से इशान किशन और विराट कोहली ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन दिखाया। ईशान किशन ने एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दोहरा शतक लगाकर एक इतिहास रच दिया है। इशान किशन और विराट कोहली के बेहतरीन बल्लेबाजी के बदौलत भारत ने बांग्लादेश के सामने 409 रनों का लक्ष्य रखा।

बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे मैच के दौरान इशान किशन दोहरा शतक लगाकर एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सातवें बल्लेबाज बनकर इतिहास रच दिया। बाएं हाथ के बल्लेबाज इशान किशन ने 131 गेंदो में 210 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। इशान किशन ने अपनी इस पारी के दौरान नौ छक्के और 24 चौकों लगाए। जवाब में बांग्लादेश की टीम 34 ओवर में 182 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और यह मैच 227 रनों के भारी अन्तर से हार गई।

Related Articles

Back to top button