
IND vs NZ 2nd T20: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे T20 मैच में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस मैच में भारत ने अपने 11 खिलाड़ियों में दो बदलाव किए हैं। जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है, वहीं अक्षर पटेल भी टीम का हिस्सा नहीं हैं क्योंकि उन्हें पहले मैच में चोट लगी थी। उनके स्थान पर हर्षित राणा और कुलदीप यादव को टीम में शामिल किया गया है।
बता दें, भारत की टीम से संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा खेल रहे हैं।
वहीं, न्यूजीलैंड की टीम से टिम सेफर्ट (विकेटकीपर), डेवोन कॉन्वे, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर (कप्तान), जैक फाउल्क्स, ईश सोढ़ी, मैट हेनरी, जैकब डफी खेल रहे हैं।
भारत ने आज न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने खिलाड़ियों 11 में दो महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं, और सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है। यह मैच भारतीय टीम के लिए नई चुनौतियों का सामना करने का एक अहम मौका होगा।









