IND vs NZ: कोहली ने जड़ा शतक फिर भी भारत को नही मिली हार, न्यूजीलैंड ने 2-1 से जीती सीरीज

होल्कर स्टेडियम में खेले गए भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरे और निर्णायक वनडे में भारतीय टीम को 41 रन से हार का सामना...

इंदौर, 18 जनवरी 2026: होल्कर स्टेडियम में खेले गए भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरे और निर्णायक वनडे में भारतीय टीम को 41 रन से हार का सामना करना पड़ा। इसी के साथ न्यूजीलैंड ने सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। यह पहली बार था जब न्यूजीलैंड ने भारत को उनके घर में वनडे सीरीज में शिकस्त दी। विराट कोहली की शानदार शतकीय पारी के बावजूद भारत जीत से दूर रह गया।

भारत के सामने 338 रन का लक्ष्य था और शुरुआत बेहद खराब रही। रोहित शर्मा 11 और शुभमन गिल 23 रन बनाकर जल्दी पवेलियन लौट गए। लेकिन फिर विराट कोहली ने पारी को संभाला और 124 रन की शानदार पारी खेली। विराट ने 108 गेंदों में 10 चौके और 3 छक्के लगाए और अपना 54वां वनडे शतक जड़ा।

हालात उस समय बदलने लगे जब हर्षित राणा ने विराट के साथ सातवें विकेट के लिए 99 रन की अहम साझेदारी की। हर्षित ने सिर्फ 41 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया, लेकिन उनके आउट होने के बाद मैच का रुख बदल गया। 44वें ओवर में हर्षित राणा के 52 रन बनाकर आउट होते ही भारत का दबाव बढ़ गया। इसके बाद मोहम्मद सिराज भी बिना खाता खोले आउट हो गए और विराट कोहली भी बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में आउट हो गए।

न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए डेरिल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स की शानदार पारियों के दम पर 8 विकेट पर 337 रन बनाए। मिचेल ने 137 और फिलिप्स ने 106 रन बनाए। भारत की ओर से अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा ने 3-3 विकेट लिए।

भारत 296 रन पर सिमट गया और सीरीज भी गंवा बैठा।

Related Articles

Back to top button