IND vs PAK World Cup: भारत ने फिर दौहराया इतिहास,596 दिनों बाद पाकिस्तान को 6 रनों से रौंदा

टॉस जीतने के बावजूद पाकिस्तान रविवार को हुए विश्व कप में भारत द्वारा रौंदा गया. पाकिस्तान की टीम 6 रन से भारत से हारी.

टी20 विश्व कप का आगाज अभी जारी है. वैसे तो क्रिकेट का फैन बेस आजकल चारों ओर फैला हुआ है. पर भारत और पाकिस्तान के मैच का कुछ ऐसा क्रेज है, कि इसे दुनिया भर के लोग देखने के लिए बेताब रहते है. रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच इस विश्व कप का पहला आमना सामना हुआ. बता दें कि यह दोनों टीमों का दूसरा मैच था. पाकिस्तान की टीम ने टॉस के दौरान जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पाकिस्तान को भारत से जीतने के लिए 120 रन का टारगेट चेज करना था पर भारत की दमदार गेंदबाजी के आगे उनकी एक ना चल पाई और पाकिस्तान की टीम 113 रन पर ही ढेर हो गई. इसी बीच पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टीम की हार की वजह बताई है. बाबर ने टीम की बल्लेबाजी को मैच का वीक पॉइंट बताया है. उन्होंने बल्लेबाजी में लगातार विकेट खोने और बहुत ज्यादा डॉट बॉल खेलने को हार की वजह बताया है.

बाबर ने मैच के बाद बताया कि उनकी रणनीति सिंपल सी थी कि वह अपना नार्मल खेल खेलें और पावर प्ले का फायदा उठाएं. इसके बाद उन्होंने बताया कि वह बैठकर अपनी गलतियों पर चर्चा करेंगे और उन्हें आखिरी दो मैच का बेसबरी से इंतजार है.

ग्रुप ए का प्वाइंट्स टेबल :
भारत – 4 प्वाइंट
अमरीका – 4 प्वाइंट
कनाडा – 2 प्वाइंट
पाकिस्तान – 0 प्वाइंट
आयरलैंड – 0 प्वाइंट

बतादें कि हर ग्रुप से केवल 2 टीम ही सुपर 8 में क्वालीफाई करने वाली हैं. पाकिस्तान के अभी तक कोई भी प्वाइंट्स नहीं हैं. मान लेते है कि अगर पाकिस्तान की टीम अपने अगले दो मैच जीत भी जाती है , तब भी उसके लिए सुपर 8 में जाना बेहद मुश्किल होगा क्योंकि पहले ही भारत और अमेरिका की टीम के पहले ही 4 प्वाइंट हैं. पाकिस्तान की टीम के सुपर 8 में क्वालीफाई करने के लिए भारत और अमेरिका को 4 प्वाइंट पर ही रहना होगा. साथ ही पाकिस्तान को सभी टीमों से अधिक रन रेट बनाना होगा , जो कि बेहद मुश्किल होगा.

पाकिस्तान का अगला मैच कनाडा और आयरलैंड के साथ खेला जाएगा. वहीं, भारत का अगला मैच अमेरिका और कनाडा के साथ होगा.

Related Articles

Back to top button