
कोलकाता टेस्ट से पहले साउथ अफ्रीका को बड़ा झटका लगा है,उनके स्टार गेंदबाज़ कागिसो रबाडा मैच से बाहर हो गए हैं। ट्रेनिंग सेशन के दौरान रबाडा की पसलियों में चोट आई थी, जिसे टीम मैनेजमेंट ने पुष्टि किया है।
🚨 BREAKING NEWS
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) November 15, 2025
INDvsSA
INDvsSA: बड़ा झटका, स्टार बॉलर रबाडा बाहर!
कोलकाता टेस्ट से पहले साउथ अफ्रीका को बड़ा धक्का।
स्टार गेंदबाज़ कागिसो रबाडा मैच से बाहर हुए।
ट्रेनिंग सेशन के दौरान रबाडा की पसलियों में चोट आई थी।
टीम मैनेजमेंट ने उनकी चोट की पुष्टि की है।
अब 22 नवंबर… pic.twitter.com/TLyldLhqkO
अब 22 नवंबर से गुवाहाटी में होने वाले दूसरे टेस्ट में रबाडा के खेलने पर सस्पेंस बन गया है। उनकी चोट के कारण उनकी जगह कॉर्बिन बॉश को टीम में शामिल किया गया है। रबाडा का बाहर होना साउथ अफ्रीका के लिए एक बड़ा नुकसान है, खासकर टेस्ट सीरीज़ में उनकी अहम भूमिका को देखते हुए।









