
खेल डेस्क- भारत और साउथ अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीम के बीच में कमाल का मुकाबला देखने को मिला.साउथ अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीम इस वक्त भारत के दौरे पर है.भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कांटे का मुकाबला चेन्नई के चेपक स्टेडियम में खेला गया.खास बात ये रही कि इसमें शेफाली वर्मा ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए दोहरा शतक लगाया. उन्होंने 197 बॉल पर 205 रन की पारी खेली.बता दें कि शेफाली ने अपनी डबल सेंचुरी 194 बॉल पर ही पूरी कर ली थी.उन्होंने इस पारी में 8 छक्के और 23 चौके लगाए. ये महिला क्रिकेट मैच में अबतक का सबसे तेज दोहरा शतक है.
वहीं शेफाली के साथ स्टार प्लेयर स्मृति मंधाना ने भी 149 रन की शतकीय पारी खेली.दोनों के बीच पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड डबल सेंचुरी पार्टनरशिप हुई.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने पहले विकेट के लिए 312 गेंदों में 292 रन की पार्टनरशिप की. टॉस जीतकर के बाद भारत ने बल्लेबाजी चुनी.









