भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट कल से सेंचुरियन में खेला जाएगा। इस टेस्ट मैच में सभी की निगाहें कोहली पर होंगी जब वह बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगे, टीम इंडिया अभी तक साउथ अफ्रीका में कोई भी टेस्ट सीरीज नही जीत सकी है।
ऐसे में कोहली के पास अच्छा मौका है इतिहास रचने का। आपको बता दे कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार दोपहर बाद 1 बजकर 30 मिनट से खेला जाएगा। वही पहले मुकाबले में दोनों टीमों के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल सकता है।
इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा जैसे धाकड़ खिलाड़ियों के बिना उतरेगी, जो चोट के चलते इस सीरीज से बाहर हैं। आपको बता दे कि इस सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 3 जनवरी को जोहांसबर्ग के वांडर्रस स्टेडियम में और तीसरा टेस्ट मैच 11 जनवरी को केपटाउन में खेला जाए।