रविवार को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में खेले जा रहे पहले टेस्ट में भारतीय ओपनर्स ने इतिहास रचा है। मयंक अग्रवाल और केएल राहुल की ओपनिंग जोड़ी ने वो कर दिखाया जिसने पिछले 11 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। दरअसल, मयंक अग्रवाल और केएल राहुल की ओपनिंग जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 100 से ज्यादा रन की साझेदारी कर ली है। 2010 के बाद यह भारतीय ओपनर्स द्वारा दक्षिण अफ्रीका में की गई पहली शतकीय साझेदारी है। ये रिकॉर्ड पहले गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग के पास था। जो 2010 में उन्होंने बनाया था।
बता दें कि 2010 के बाद मयंक और राहुल के बीच हुई साझेदारी दक्षिण अफ्रीका में सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी है। पिछले 11 साल में सहवाग, मुरली विजय, शिखर धवन और गौतम गंभीर समेत कई दिग्गज यह रिकॉर्ड नहीं बना सके। इन दोनों से पहले पिछले 11 साल में अफ्रीकी देश में पहले विकेट के लिए भारत की सबसे बड़ी साझेदारी 43 रनों की सहवाग और विजय के बीच रही थी।