IND vs SL: पहले टी-20 मे श्रीलंका की 62 रनों से करारी हार, भारत ने सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त..

पहले टी 20 में भारत ने श्रीलंका को 67 रनो से हराया ,लखनऊ के इकाना स्टेडियम में हो रहा था मैच. सीरीज के अगले मैच दर्मशाला में खेले जायेंगे.

भारत ने श्रीलंका को पहले टी-20 में 62 रन से हराया. लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम पूरी तरह से श्रीलंका टीम पर हावी रही और आखिरी तक उसे संभलने का मौका नहीं दिया. पहले टी 20 में श्रीलंका ने टॉस जीता और बॉलिंग करने का फैसला किया. भारत की तरफ से ईशान किशन ने सर्वाधिक 89 रन बनाए.

श्रेयस 57* और रोहित शर्मा 44 रन की आतिशी पारियां खेली.श्रीलंका की तरफ से लहिरु कुमारा और दसून शनाका ने एक-एक विकेट लिए. रोहित शर्मा और ईशान किशन ने मिलकर टीम को एक मजबूत शुरुआत दिलाई. दोनों ने साझेदारीकरते हुए 12 ओवर में 111 रन बनाए. रोहित शर्मा 44 रन बनाकर आउट हुए. ईशान ने तेजी से रन बनाना जारी रखा और 30 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. इसके बाद श्रेयस अय्यर ने महज 28 गेंदों में 57 रन बनाए और नाबाद रहे,श्रीलंका के सामने 200 रन का लक्ष्य रखने में सफल रहे.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और भुवनेश्वर कुमार ने उसे पहली ही गेंद पर पहला झटका दिया.विरोधी टीम इन झटके से उबर नहीं पाई और देखते-देखते 100 रन के अंदर ही अपने छह विकेट गंवा दिए. आगे श्रीलंका की टीम 20 ओवर में छह विकेट खोकर 137 रन ही बना पाई.

Related Articles

Back to top button