IND vs WI: 59 रनों से शानदार जीत दर्ज कर भारत ने सीरीज में बनाई 3-1 से अजेय बढ़त

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज के चौथे मैच में भारत ने  59 रनों से शानदार जीत दर्ज कर सीरीज में 3-1 से आगे होकर सिरीज पर अजेय बढ़त बना ली है।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज के चौथे मैच में भारत ने  59 रनों से शानदार जीत दर्ज कर सीरीज में 3-1 से आगे होकर सिरीज पर अजेय बढ़त बना ली है। भारत और वेस्टइंडीज टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला अमेरिका स्थित फ्लोरिडा स्थित फोर्ट लॉडरहिल में कल 6 अगस्त को खेला गया था। जिसमें भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज पर 59 रनों से जीत दर्ज कर ली है।

वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का नेवता दिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 191 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। जिसके जवाब में वेस्टइंडीज 19.1 ओवर में मात्र 132 पर सिमट गई और भारत ने 59 रनों से जीत दर्ज कर ली।

भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन ऋषभ पंत ने 31 गेंदों में छह चौकों की मदत से 44 रन बनाए। विंडीज की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान निकोलस पूरन और रोवमन पॉवेल ने बनाए। दोनो खिलाडियों ने आपनी टीम के लिए 24-24 रन का योगदान दिया।

Related Articles

Back to top button