
भारत और जिम्बाब्वे के बीच तीन मौचों की सीरीज का अंतिम मुकाबला सोमवार को खेला गया। पहले दो मैचों में शानदार जीत दर्ज करने वाली भारतीय टीम ने अपनी लय बरकरार रखते हुए इस मैच में भी दमदार प्रदर्शन करते हुए जिम्बाब्वे को 13 रन से हरा दिया। तीसरे मैच में जीत के बाद भारत ने तीन मैंचो की सीरीज को 3-0 से जीतते हुए जिम्बाब्वे का सफाया कर दिया।
भारत और जिम्बाब्वे के बीच तीसरा मुकाबला कल हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने अच्छी शुरुआत करते हुए 50 ओवर में नौ विकेट पर 289 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे की टीम 49. 3 ओवर में 276 रनों पर सिमट गई। भारत की तरफ से सिकंदर रजा ने शानदार पारी खेलते हुए ने 95 गेंद पर 115 रन बनाए।
तीसरे मैच में जीत के बाद तीन मैंचों की सिरीज को भारत ने 3-0 से अपने नाम कर लिया। भारत के लिए यह छटा मौका है जब किसी सीरीज में जिम्बाब्वे को क्लीन स्वीप किया है। 1997 के बाद से भारत जिम्बाब्वे के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज नही हारा है।