IND vs ZIM: सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त के साथ भारत ने अपने नाम दर्ज किया ये बड़ा रिकार्ड..

भारत और जिम्बाब्वे के बीच तीन मौचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला शनिवार को खेला गया। पहले मैच में शानदार जीत दर्ज करने वाली भारतीय टीम ने अपनी लय बरकरार रखते हुए इस मैच में भी दमदार प्रदर्शन करते हुए जिम्बाब्वे को 5 विकेट से हरा दिया।

भारत और जिम्बाब्वे के बीच तीन मौचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला शनिवार को खेला गया। पहले मैच में शानदार जीत दर्ज करने वाली भारतीय टीम ने अपनी लय बरकरार रखते हुए इस मैच में भी दमदार प्रदर्शन करते हुए जिम्बाब्वे को 5 विकेट से हरा दिया। दूसरे मैच में जीत के बाद भारत ने तीन मैंचो की सीरीज में 2-0 की अजेय बढत बना ली।

भारत और जिम्बाब्वे के बीच दूसरा मुकाबला कल हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया। टॉस जीतने के बाद भारत ने जिम्बाब्वे को पहले बल्लेबाजी के नेवता दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम भारतीय गेंदबाजी के आगे बेवश दिखी और 38.1 ओवर में 161 रन पर सिमट गई। 161 रन के छोटे से लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 25.4 ओवर में पांच विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

दूसरे मैच में जीत के बाद तीन मैंचों की सिरीज में भारत ने 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है। सीरीज के पहले मैच में भी भारत ने शानदार प्रदर्शन किया था और 10 विकेट के बडे अंतर से जीत दर्ज की थी। भारतीय टीम गेंदबाजी और बल्लेबाज दोनों ही क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन के दम पर अपने पिछले 11 वनडे मैचो से 10 मे जीत दर्ज कर एक नया रिकार्ड बनाने की ओर है।

Related Articles

Back to top button