मुकेश कुमार की शानदार गेंदबाजी की बदौलत पांच मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे को 42 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ भारतीय टीम ने 4-1 से सीरीज अपने नाम कर ली है। आखिरी मैच में मुकेश ने 22 रन देकर चार विकेट चटकाए।
भारतीय टीम ने पहले बैटिंग करते हुए जिम्बाब्वे को जीतने के लिए 168 रनों का टारगेट दिया। लेकिन वे 125 रन ही बना सके। भारत की तरफ से संजू सैमसन ने सबसे ज्यादा 58 रन बनाए।
सीरीज के पहले मुकाबले में जीत के साथ शुरुआत करने वाली जिम्बाब्वे की टीम भारत के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में बुरी तरह फ्लॉप रही। जिम्बाब्वे की तरफ से सबसे ज्यादा डियोन मेयर्स ने 34 गेंद में 32 रनों की पारी खेली।