
Uttarakhand News: उत्तराखंड के खानपुर विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर सनसनीखेज खुलासा किया है। उन्होंने वीडियो जारी कर कहा कि उनके विरोधी राजनीतिक साजिश के तहत उनका डीप फेक वीडियो बनाया है।
उमेश कुमार ने नाम बदनाम करने का आरोप लगाते हुए कहा कि डीप फेक का इस्तेमाल करके पूर्व में भी कई बड़े लोगों की इमेज खराब करने का प्रयास किया गया है। उन्होंने बताया कि वीडियो को प्रसारित करने के लिए पेन ड्राइव का इस्तेमाल किया गया है।
सतर्क रहे सुरक्षित रहे
— Umesh Kumar (@Umeshnni) December 6, 2023
। #deepfakevideo pic.twitter.com/FliUfz4xI0
इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फोरेंसिक टीम जांच कर रही है। उन्होंने लोगों को सावधान करते हुए कहा कि लोग इस डीप फेक वीडियो के जाल से खुद और अपने परिवार को सुरक्षित रखें। खास तौर पर अपने बच्चियों को डीप फेक का शिकार होने से बचाएं।









