भारत ने जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में जीत दर्ज कर किया कारनामा, बनाया ये खास रिकॉर्ड

भारत और जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। जहां भारत ने तीसरे टी20 मुकाबले में मेजबान टीम को 23 रनों से हराकर इतिहास रच दिया है। दरअसल टी20 क्रिकेट फॉर्मेट में भारत ने अब तक सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड बना लिया है। बता दें भारत ने कुल 150 टी20 मैच में जीत दर्ज की है। वहीं यह कारनामा अभी तक कोई भी देश नहीं कर पाया है।

150 जीत दर्ज करने वाली पहली टीम

भारत ने जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली जा रही पांच टी20 मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त बना लिया है। वहीं तीसरे मुकाबले में 23 रनों से मात देकर भारत ने इतिहास रच दिया है। टी20 क्रिकेट फॉर्मेट में 150 मुकाबले में जीत दर्ज करने वाली पहली टीम बन चुकी है। बता दें भारत ने अभी तक टी20 क्रिकेट फॉर्मेट में कुल 230 मुकाबले खेले हैं, जिसमें महज टीम को 69 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा 6 मैच रद्द और 5 मैच टाई रहा है। वहीं, इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर पाकिस्तान का नाम शुमार है, जिसने कुल 245 मैच खेले हैं, जिसमें 142 मैच में जीत दर्ज की है और 92 मैच में मुंह की खानी पड़ी है। इसके अलावा 7 मैच रद्द और 4 मैच बराबर रहा है।

टी20 फॉर्मेट में सर्वाधिक मैच जीतने वाली टीमें

150 मैच- भारत
142 मैच- पाकिस्तान
111 मैच- न्यूजीलैंड
105 मैच- ऑस्ट्रेलिया
104 मैच- दक्षिण अफ्रीका
100 मैच- इंग्लैंड

ये रहा मैच का हाल

जिम्बाब्वे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले जा रहे तीसरे टी20 मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। जहां ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने मेजबान टीम को 20 ओवर में 4 विकेट गंवाकर 182 रन बनाए थे। इस दौरान कप्तान शुभमन गिल ने 66 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं, 183 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम शुरूआत में ही 5 विकेट जल्दी गंवा दिए और 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 159 रन बना पाई। हालांकि, टीम के मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज डियॉन मेयर्स ने पारी के लड़खड़ाने से बचाई और 65 रनों की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली। लेकिन उनकी पारी जीत दिलाने में काम न आ सकी।

Related Articles

Back to top button