IND vs SL: दूसरे टी20 में भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से दी मात, सीरीज की अपने नाम…

भारत और श्रीलंका के बीच दूसरे टी-20 मैच में टीम इंडिया ने सात विकेट से बड़ी जीत हासिल की जिसके साथ ही सीरीज को टीम ने अपने नाम कर लिया. श्रीलंका ने 20 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 183 रन बनाए तो भारत ने 17.1 ओवर में तीन विकेट गंवाकर ही लक्ष्य हासिल कर लिया.

भारत और श्रीलंका के बीच धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ सात विकेट से बड़ी जीत हासिल. रोहित शर्मा की अगुआई में भारतीय टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की जीत के साथ ही सीरीज भी अपने नाम कर ली. मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 20 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 183 रन बनाए. पाथुम निसांका ने 53 गेंदों पर 75 रन की पारी खेली. श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका ने 19 गेंदों पर 47 रन की नाबाद पारी खेली.

अपनी पारी में उन्होंने दो चौके और पांच छक्के लगाए. भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल और रवींद्र जडेजा को 1-1 विकेट मिला. श्रीलंका ने आखिरी पांच ओवर में 80 रन बनाए .
जवाब में भारत ने 17.1 ओवर में तीन विकेट गंवाकर ही लक्ष्य हासिल कर लिया. श्रेयस अय्यर ने 44 गेंदों पर 74 रन की नाबाद पारी खेली. अपनी पारी में उन्होंने छह चौके और चार छक्के लगाए। श्रेयस को इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया. इसके अलावा रवींद्र जडेजा ने 18 गेंदों पर सात चौके और एक छक्के की मदद से 45 रन की नाबाद पारी खेली.

तो संजू सैमसन ने 25 गेंदों पर 39 रन बनाए. इसमें दो चौके और तीन छक्के शामिल हैं. कप्तान रोहित शर्मा दो गेंदों पर एक रन और ईशान किशन 15 गेंदों पर 16 रन बना सके.

भारत ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में लगातार 11वीं जीत दर्ज की है,अब भारत वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी से सिर्फ एक जीत दूर है. सीरीज का तीसरा मैच आज धर्मशाला मे खेला जायेगा. जो कि शाम 7 बजे से होगा.

Related Articles

Back to top button