
‘मेक इन इंडिया’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ को मिला नया बल: हनीवेल, iMoon और Adobe जैसी कंपनियों ने दिखाई गहरी दिलचस्पी
नई दिल्ली: भारत अब केवल एक बड़ा कंज्यूमर मार्केट नहीं रहा, बल्कि अब दुनिया की टॉप टेक और मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों के लिए वैश्विक उत्पादन और नवाचार का केंद्र बनता जा रहा है। हनीवेल, iMoon और Adobe जैसी दिग्गज कंपनियों के हालिया ऐलानों से यह साफ है कि भारत अब ग्लोबल वैल्यू चेन का अहम हिस्सा बन गया है।
हनीवेल ने भारत में बनाए पहले मेड इन इंडिया CCTV कैमरे
सुरक्षा उपकरणों के क्षेत्र में बड़ा कदम उठाते हुए Honeywell ने पूरी तरह से भारत में डिजाइन और निर्मित ‘Made in India’ CCTV कैमरों की नई रेंज लॉन्च की है। कंपनी के इंडिया प्रेसिडेंट आशीष मोदी ने बताया,
“यह केवल असेंबली नहीं है, बल्कि भारत में डिज़ाइन, आरएंडडी और मैन्युफैक्चरिंग के जरिए तैयार किया गया प्रोडक्ट है, जो देश और दुनिया दोनों की जरूरतों को पूरा करेगा।“
यह पहल न सिर्फ भारत के स्मार्ट सिटी मिशन को बढ़ावा देगी, बल्कि विदेशों से आयात पर भी निर्भरता कम करेगी।
इटली की iMoon कंपनी भारत में बनाएगी पहली इंटरनेशनल फैक्ट्री
इटली की प्रीमियम लाइटिंग कंपनी iMoon ने भारत को अपनी पहली अंतरराष्ट्रीय उत्पादन इकाई के लिए चुना है। कंपनी के सीईओ लुका टोडेस्किनी ने कहा:
“भारत की इंडस्ट्रियल कैपेबिलिटी, टैलेंट पूल और कॉस्ट एफिशिएंसी ने हमें यहां निवेश के लिए प्रेरित किया है।“
यह फैक्ट्री Asia-Pacific मार्केट में एक्सपोर्ट को भी सपोर्ट करेगी, जिससे भारत के स्थानीय निर्माण और निर्यात को नई दिशा मिलेगी।
Adobe: भारत बना डिजिटल इनोवेशन का ग्लोबल इंजन
मैन्युफैक्चरिंग के साथ ही भारत का डिजिटल इकोसिस्टम भी नई ऊंचाई छू रहा है। Adobe India की MD प्रतिभा मोहपात्रा ने मुंबई में आयोजित Adobe Summit 2025 में बताया:
“भारत अब केवल हमारा सबसे बड़ा R&D हब नहीं, बल्कि ग्लोबल इनोवेशन का सेंटर बन चुका है।“
AI, डिजिटल क्रिएटिविटी और एंटरप्राइज सॉल्यूशन जैसे क्षेत्रों में भारत की युवा टैलेंट और स्टार्टअप शक्ति Adobe की ग्लोबल ग्रोथ का मुख्य इंजन बन रही है।









