डेटा सेंटर बाजारों में भारत दुनिया में बन रहा नंबर एक

तकनीक-सक्षम मार्केट इंटेलिजेंस फर्म 1 लैटिस के निदेशक (प्रौद्योगिकी एवं इंटरनेट) अभिषेक मैती ने भारत के डेटा सेंटर बाजारों को लेकर बड़ी बात कही है।

तकनीक-सक्षम मार्केट इंटेलिजेंस फर्म 1 लैटिस की तरफ से गुरूवार को रिपोर्ट जारी की गई है। जिसमें भारत का डेटा सेंटर बाजार 2025 तक 8 प्रतिशत की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर से बढ़कर 8 बिलियन डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद की जा रही है। बता दें इसका मूल्य साल 2023 में 7 बिलियन डॉलर रही है।

रिपोर्ट में कही गई ये बात

इसके अलावा रिपोर्ट में बताया गया है कि देश की डेटा सेंटर क्षमता 2025 तक 1700 मेगावाट हो जाएगी, जोकि 2023 में 1150 मेगावाट थी। इस दौरान वृद्धि दर 22 फीसदी की होगी। इसके अलावा रिपोर्ट में बताया गया है कि मुंबई, दिल्ली-एनसीआर और बेंगलुरू में डेटा सेंटर बढ़ती संख्या के साथ ये शहर को लोकेशन सेवाओं के लिए केंद्र बन गए हैं। ये शहर देश की क्षमता का 55 फीसदी से ज्यादा का हिस्सा है।

भारत दुनिया में बन रहा नंबर एक

तकनीक-सक्षम मार्केट इंटेलिजेंस फर्म 1 लैटिस के निदेशक (प्रौद्योगिकी एवं इंटरनेट) अभिषेक मैती ने भारत के डेटा सेंटर बाजारों को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि डेटा खपत में इजाफा के साथ इमरजिंग प्रौद्योगिकियों के उदय के साथ मजबूत सरकारी समर्थन मिलकर मिलकर भारत दुनिया में नंबर एक बन रहा है। वहीं रिपोर्ट में भारत में डेटा सेंटर क्षेत्र को बढ़ावा देने में में ‘डेटा सेंटर प्रोत्साहन योजना’ और ‘मेक इन इंडिया’ जैसी योजनाएं पर जोर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button