“भारत इज़रायल नहीं और पाकिस्तान फिलिस्तीन नहीं..”, ऑपरेशन ‘सिंदूर’ से बौखलाए पाक ने भारत के खिलाफ फिर उगला जहर

भारत और पाकिस्तान के बीच हाल ही में हुए सैन्य टकराव के बाद, पाकिस्तान ने एक बार फिर उकसाने वाली भाषा और झूठे आरोपों का सहारा लिया है। पाकिस्तान के इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने एक इंटरव्यू में भारत के खिलाफ आग उगली और झूठे दावे करते हुए संप्रभुता की रक्षा के नाम पर युद्ध जैसी धमकी दे डाली।

“भारत अमेरिका नहीं और पाकिस्तान अफगानिस्तान नहीं”

लेफ्टिनेंट जनरल चौधरी ने तुर्की की समाचार एजेंसी अनादोलु एजेंसी और PTV न्यूज को दिए बयान में कहा, भारत अमेरिका नहीं है और पाकिस्तान अफगानिस्तान नहीं। भारत इज़रायल नहीं और पाकिस्तान फिलिस्तीन नहीं है। हमें कभी रोका या झुकाया नहीं जा सकता।

ऑपरेशन ‘सिंदूर’ के बाद बौखलाया पाकिस्तान

गौरतलब है कि भारत ने हाल ही में 6 से 10 मई के बीच ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान के कई सैन्य ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक और मिसाइल हमले किए थे। भारत के इस जवाबी कदम से पाकिस्तान तिलमिला उठा और सीमा पर मोर्टर और गोलीबारी करके पूंछ जैसे क्षेत्रों में निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाया, जिसमें दर्जनों लोगों की जान गई।

पाकिस्तान ने जवाब में ओपरेशन बुनयान-उम मार्सूस की बात कही है, लेकिन अभी तक कोई ठोस सबूत या विवरण पेश नहीं किया गया, जबकि भारत ने हर कार्रवाई का पुख्ता रिकॉर्ड रखा और साझा किया।

ISPR का दावा- भारत ने अमेरिका से मांगी मध्यस्थता

चौधरी ने दावा किया कि टकराव के दौरान अमेरिका को हस्तक्षेप करना पड़ा और भारतीय रक्षा मंत्रालय ने संघर्षविराम की याचना की। यह बयान पूरी तरह से आधारहीन और हास्यास्पद है, क्योंकि भारत ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि आतंकवाद और सीमा पर घुसपैठ को लेकर किसी भी प्रकार की ढील नहीं दी जाएगी।

पहलगाम हमला और पाकिस्तान की झूठी सफाई

पाकिस्तान ने पहलगाम आतंकी हमले में अपनी भूमिका से इनकार करते हुए कहा कि भारत बिना सबूत के आरोप लगा रहा है। जबकि भारतीय एजेंसियों ने हमले में शामिल चार आतंकियों में से दो के पाकिस्तानी नागरिक होने के पुख्ता सबूत पेश किए हैं।

Related Articles

Back to top button