
India Pakistan Big Update: भारत पाकिस्तान के बीच चल रहा युद्ध रूका गया है… इस मामले में अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप का बड़ा बयान आया है… डॉनल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत-पाक पूरी तरह सीजफायर के लिए तैयार है. दोनों देशों में तुरंत और पूर्ण सीजफायर. दोनों देशों को सीजफायर के लिए बधाई. भारत-पाक पूर्ण युद्धविराम के लिए तैयार है…
भारत के विदेश मंत्रायल का बड़ा बयान
इसी बीच में भारत के विदेश मंत्रायल का भी बड़ा बयान सामने आ गया है…विदेश मंत्रायल की ओर से कहा गया कि भारत पाकिस्तान में सीजफायर लागू है. शाम 5 बजे से सीजफायर लागू होगा….








