
दिल्ली : भारत और पाकिस्तान के डीजीएमओ (DGMO) आज एक महत्वपूर्ण बैठक करने जा रहे हैं। यह बातचीत दोनों देशों के बीच सीजफायर समझौते को लेकर हो रही है, जिसे स्थायी रूप से बनाए रखने पर चर्चा की जाएगी।
दिल्ली : भारत-पाकिस्तान के DGMO की बैठक आज
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) May 12, 2025
➡सीजफायर जारी रखने पर बातचीत होगी
➡12 बजे होगी दोनों DGMO की बातचीत
➡सीजफायर के बाद बेहद अहम बैठक.#Delhi #DGMO #IndiaPakistan pic.twitter.com/mFDZqrzCH5
मुख्य बिंदु:
➡️ दोनों देशों के DGMO की बैठक आज दोपहर 12 बजे होगी
➡️ सीजफायर जारी रखने को लेकर चर्चा अहम मानी जा रही है
➡️ सीमाओं पर शांति बहाली के लिहाज़ से यह मीटिंग बेहद महत्वपूर्ण है
➡️ सीजफायर के बाद यह पहली बड़ी और औपचारिक बातचीत होगी
रक्षा सूत्रों के अनुसार, बातचीत में सीमा पर हालात की समीक्षा और आगे की रणनीति पर भी चर्चा की जा सकती है।








