सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी और स्वास्थ्य को लेकर INDIA का जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन, ये पार्टियां होंगी शामिल

आम आदमी पार्टी की तरफ से बीजेपी पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की हत्या की साजिश का आरोप लगाया जा रहा है।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी और स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ को लेकर मंगलवार को INDIA गठबंधन की पार्टियों द्वारा दिल्ली के जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन करेगी। इस बात की जानकारी AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए दी। इस दौरान कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस और समाजवादी पार्टी समेत कई पार्टियां शामिल होंगी।

केजरीवाल की हत्या की साजिश का आरोप

आम आदमी पार्टी की तरफ से बीजेपी पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की हत्या की साजिश का आरोप लगाया जा रहा है। दरअसल, AAP नेताओं ने केजरीवाल के मेडिकल रिपोर्ट का हवाला देकर कहा जा रहा है कि 3 जून से लेकर 7 जुलाई तक उनका शुगर लेवल 34 बार गिरा है।

विरोध में शामिल होंगी ये पार्टियां

जंतर-मंतर पर अरविंद केजरीवाल के समर्थन में कांग्रेस, शिवसेना (UBT), समाजवादी पार्टी, तृणमूल कांग्रेस, द्रविड़ मुनेत्र कड़गम, झारखंड मुक्ति मोर्चा, सीपीआई, एनसीपी-एसपी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) लिबरेशन, राष्ट्रीय जनता दल समेत अन्य पार्टियां शामिल रहेंगी।

Related Articles

Back to top button