भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट आज से खेला जाएगा। टीम इंडिया जो सीरीज का पहला टेस्ट मैच जीत चुकी है। इस टेस्ट मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। टीम इंडिया अभी तक साउथ अफ्रीका में कोई भी टेस्ट सीरीज नही जीत सकी है।
ऐसे में टीम इंडिया के पास यह अच्छा मौका है इतिहास रचने का। आपको बता दे कि जोहानिसबर्ग के मैदान पर भारत अब तक कोई टेस्ट मैच नहीं हारी है। और टीम इंडिया इस रिकॉर्ड को बरकरार रखना चाहेगी। वही भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले इस टेस्ट मैच का प्रसारण भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा।
पहले टेस्ट में मिली जीत से टीम इंडिया का कॉन्फिडेंस सातवें आसमान पर है। और टीम इंडिया इस टेस्ट मैच में बढ़े हुए मनोबल के साथ मैदान पर उतेरेंगी। वहीं ओमिक्रॉन वेरिएंट के कारण स्टेडियम में दर्शकों की एंट्री बैन है. ऐसे में क्रिकेट फैंस इस टेस्ट मैच को ब्रॉडकास्ट चैनल पर ही देख सकेंगे। और इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Disney+ Hotstar पर उपलब्ध रहेगी।