INDVSNZ : मुंबई टेस्ट में भारत ने कसा न्यूजीलैंड पर शिकंजा, जीत से पांच कदम दूर

भारतीय टीम ने वानखेड़े स्टेडियम में रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल के शानदार प्रदर्शन के दम पर मुंबई में खेले जा रहे दूसरे और अंतिम टेस्ट में न्यूजीलैंड पर अपना शिकंजा कस लिया है। टीम इंडिया को इस टेस्ट मैच को जीतने के लिए सिर्फ 5 विकेट की जरूरत है।

भारतीय टीम ने वानखेड़े स्टेडियम में रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल के शानदार प्रदर्शन के दम पर मुंबई में खेले जा रहे दूसरे और अंतिम टेस्ट में न्यूजीलैंड पर अपना शिकंजा कस लिया है। टीम इंडिया को इस टेस्ट मैच को जीतने के लिए सिर्फ 5 विकेट की जरूरत है।

आपको बता दे कि खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी में 5 विकेट पर 140 रन बनाए है। न्यूजीलैंड की दूसरी पारी में अश्विन ने अपने 16 ओवरों में 27 रन देकर 3 विकेट चटकाए, जबकि अक्षर ने 40 रन देकर एक विकेट हासिल किया, । इसके साथ ही अश्विन ने 2021 में 50 टेस्ट विकेट भी पूरे किए, यह चौथी बार है जब अश्विन ने एक कैलेंडर वर्ष में यह कारनामा किया है।

इससे पहले भारत ने अपनी दूसरी पारी 276 रन पर घोषित की और जीत के लिए न्यूजीलैंड को 540 रनों का लक्ष्य दिया। टीम इंडिया की तरफ से दूसरी पारी में मयंक अग्रवाल ने सबसे ज्यादा 62 रन बनाए। वहीं शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा दोनो ने 47 रनों की पारी खेली।

Related Articles

Back to top button