India vs England 3rd Test 2025 : भारत-इंग्लैंड तीसरा टेस्ट…क्राउली की ‘नौटंकी’ पर शुभमन गिल भड़के

लॉर्ड्स टेस्ट में तीसरे दिन बुमराह के ओवर ने पकड़ा ताव

IND vs ENG fight. भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का आखिरी ओवर विवादों में घिर गया। जसप्रीत बुमराह द्वारा डाले जा रहे इस ओवर में इंग्लैंड के ओपनर जैक क्राउली द्वारा समय खराब करने की कोशिश ने भारतीय खेमे को नाराज़ कर दिया। गुस्से में शुभमन गिल न सिर्फ क्राउली के पास पहुंचे बल्कि उंगली दिखाकर कुछ कहते नज़र आये। मोहम्मद सिराज और बुमराह भी इस स्थिति से खफा नजर दिखे।

शुभमन गिल ने जताई नाराजगी, क्राउली को दिखाया गुस्सा

तीसरे दिन का खेल खत्म होने से ठीक पहले इंग्लैंड की दूसरी पारी की शुरुआत हुई। भारत की पहली पारी 387 रन पर समाप्त हुई, जो इंग्लैंड की पहली पारी के स्कोर के बराबर थी। जसप्रीत बुमराह पहला ओवर डाल रहे थे, लेकिन इंग्लैंड नहीं चाहती थी कि एक और ओवर डाला जाए। इसी रणनीति के तहत जैक क्राउली ने जानबूझकर समय खराब करना शुरू कर दिया।

पांचवीं गेंद पर डिफेंस के बाद उन्होंने दिखाया कि गेंद उनके हाथ पर लगी है और ड्रेसिंग रूम की ओर इशारा किया। इससे नाराज होकर शुभमन गिल उनके पास गए और उंगली दिखाते हुए कुछ कहा। इससे पहले भारतीय खिलाड़ियों ने ताली बजाकर इस हरकत का मजाक भी उड़ाया। आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर भी क्राउली बीच में हट गए थे, जिससे सभी खिलाड़ी और खासतौर पर मोहम्मद सिराज और बुमराह नाराज दिखे।

मैच का हाल: दोनों टीमों की पहली पारी बराबर

इस टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 387 रन बनाए, जिसमें जो रुट का शानदार शतक (104 रन) शामिल था। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट झटके। जवाब में भारत की ओर से केएल राहुल ने शतक (100 रन) जड़ा, जबकि ऋषभ पंत (74 रन) और रवींद्र जडेजा (72 रन) ने अहम योगदान दिया। भारत की पहली पारी भी 387 रन पर सिमटी और मैच बराबरी पर आ गया।

इंग्लैंड की दूसरी पारी की शुरुआत हुई है और तीसरे दिन का खेल खत्म होते समय उनका स्कोर 2 रन बिना किसी नुकसान के है।

Related Articles

Back to top button