India vs South Africa: तीसरे टेस्ट के लिए विराट की टीम तैयार, फॉर्म, फिटनेस और प्लेइंग इलेवन पर कही ये बात…

मंगलवार को केप टाउन में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी टेस्ट खेला जाएगा। जिसको लेकर विराट कोहली ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने फिटनेस, फॉर्म और प्लेइंग-11 को लेकर मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा है कि मुझे नहीं लगता कि मोहम्मद सिराज अगले टेस्ट के लिए फिट हैं। आप तेज गेंदबाजों के साथ रिस्क नहीं ले सकते। वहीं, अपनी फिटनेस के बारे में विराट ने कहा कि वह पूरी तरह खेलने को तैयार हैं।

वही, विराट ने पुजारा और रहाणे को लेकर भी बात की उन्होने कहा, हम बदलाव को लेकर जबरदस्ती नहीं कर सकते। इन दोनों ने पिछले टेस्ट में अच्छी बल्लेबाजी की। हम किसी को भी दबाव में नहीं डाल सकते। ऋषभ पंत के खराब शॉट सिलेक्शन को लेकर कोहली ने कहा, कि हम सब अपने करियर के महत्वपूर्ण मौकों पर कोई ने कोई गलती करते हैं। सबसे महत्वपूर्ण होता है गलतियों को स्वीकार करना। इससे आगे मदद मिलती है। पंत जोहानिसबर्ग टेस्ट की दूसरी पारी में खराब शॉट खेलकर आउट हुए थे।

Related Articles

Back to top button