
पेरिस ओलंपिक 2024 का आगाज 26 जुलाई से होने वाला है, जोकि 11 अगस्त तक चलेगा। इस बार ओलंपिक में भारत की तरफ से कुल 117 एथलीट्स शामिल होने वाले हैं। इसके अलावा सपोर्ट स्टाफ के रूप में कुल 140 सदस्य भारतीय दल के साथ जाने वाले हैं, जिसकी जानकारी खेल मंत्रालय की तरफ से दी गई है। वहीं, ओलंपिक में भारतीय दल का प्रमुख लंदन ओलंपिक में ब्रांज मेडल विजेता गगन नारंग को बनाया गया है।
सबसे ज्यादा एथलेटिक्स में खिलाड़ी
भारत की तरफ से पेरिस ओलंपिक में कुल 117 एथलीट्स में 67 पुरूष खिलाड़ी और 40 महिला खिलाड़ी शामिल हैं। सबसे ज्याद एथलेटिक्स के कुल 29 खिलाड़ी शामिल हैं, जिसमें 18 परूष खिलाड़ी और 11 महिला खिलाड़ी शामिल हैं। इसके अलावा शूटिंग में 21 खिलाड़ी शामिल हैं।
जानें किस खेल में कितने खिलाड़ी
एथलेटिक्स- 29
शूटिंग- 21
हॉकी – 19
टेबल टेनिस – 8
बैडमिंटन – 7
तीरंदाजी- 6
मुक्केबाजी – 6
कुश्ती – 6
गोल्फ – 4
टेनिस – 3
तैराकी – 2
नौकायन – 2
जूडो – 1
घुड़सवारी – 1
भारोत्तोलन – 1
रोइंग – 1
बता दें टोक्यो ओलंपिक में भारत की तरफ से कुल 119 एथलीट्स को भेजा गया था। इस ओलंपिक में भारत को कुल 7 मेडल मिले थे, जिसमें 1 गोल्ड मेडल, 2 सिल्वर और 4 ब्रांज मेडल मिला था। वहीं, टोक्यो ओलंपिक में भारत ने किसी भी ओलंपिक में सबसे ज्यादा मेडल जीता था।









