Indian Air Force के हेलीकॉप्टर को कराना पड़ा Emergency Landing, 2 पायलट थे सवार…

वायु सेना ने बताया कि, "बीते 3 अप्रैल को IAF के अपाचे हेलीकॉप्टर को लद्दाख में एक ऑपरेशनल ट्रेनिंग उड़ान के बीच इमरजेंसी लैंडिंग हुई है।

भारतीय वायु सेना से जुडी बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि लद्दाख में भारतीय वायुसेना के एक हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग हुई है। गुरुवार यानी 4 अप्रैल को इंडिया एयर फोर्स (IAF) ने इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए बयान जारी किया है। जिसके तहत ‘ 3 अप्रैल को IAF के अपाचे हेलीकॉप्टर ने लद्दाख में एक ऑपरेशनल ट्रेनिंग उड़ान के दौरान इमरजेंसी लैंडिंग की गई। मिली खबर के अनुसार इस हादसे के दौरान कोई हताहत नहीं हुआ है।

बता दें, इस मामले पर जानकारी देते हुए वायु सेना ने बताया कि, “बीते 3 अप्रैल को IAF के अपाचे हेलीकॉप्टर को लद्दाख में एक ऑपरेशनल ट्रेनिंग उड़ान के बीच इमरजेंसी लैंडिंग हुई है। हालांकि इस लैंडिंग के समय उतार-चढ़ाव वाले इलाके और ऊंचाई के कारण हेलीकॉप्टर को नुकसान  हुआ है।” उन्होंने आगे बताया कि, “इस हेलीकॉप्टर पर सवार दोनों पायलटों को कोई भी नुकसान नहीं पहुंचा है। जिसके बाद उन्हें उपास ही के IAF एयरबेस ले जाया गया है। इस बीच घटना के पीछे का कारण पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश भी दिया गया है।”

गौरतलब है कि IAF के पास मौजूद अपाचे हेलीकॉप्टर की गिनती दुनिया के घातक हेलीकॉप्टरों में शुमार है। इसे बोइंग कंपनी द्वारा बनाया जाता है। इस हेलीकॉप्टर में मिसाइल के साथ-साथ कई उन्नत तकनीक भी मौजूद हैं। साथ ही ये नाइट विजन सेंसर, GPS गाइडेंस और राइफल से भी लैस है। दुश्मन की किलेबंदी को भेदकर उसके क्षेत्र में घुसकर हमला करने में ये सक्षम होते है। वहीं इसमें लगे रायफल से सिर्फ एक बार में करीब 1200 गोलियों की लोडिंग और  एंटी टैंक मिसाइल से भी मौजूद है।

Related Articles

Back to top button