Indian Armed Forces : भारत के रक्षा बेड़े में शामिल हुआ इस्राइली ‘हेरॉन ड्रोन’ दुश्मन पर रखेगा पैनी नजर…

भारत दुश्मनों से रक्षा के लिए लगातार अपने डिफेंस सिस्टम को मजबूत करने में लगा हुआ है। इसी के मद्देनजर भारत ने अपने रक्षा बेड़े में इस्राइली ब्रह्मास्त्र शामिल कर लिया है। दरसल, इस्राइल ने लद्दाख क्षेत्र में चीनी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए भारतीय सेना को उन्नत हेरॉन ड्रोन प्रदान किए हैं। यह इस्राइली ड्रोन भारतीय रक्षा क्षेत्र को बड़ी मजबूती प्रदान करेगा।

आपको बता दें, इन ड्रोनों का अधिग्रहण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा रक्षा बलों को दी गई आपातकालीन वित्तीय शक्तियों के तहत किया गया है। इसके तहत वे चीन के साथ चल रहे सीमा संघर्ष के बीच अपनी युद्धक क्षमताओं को उन्नत करने के लिए 500 करोड़ रुपये के उपकरण और सिस्टम खरीद सकते हैं।

यह इस्राइली ड्रोन ‘हेरॉन मार्क-2’ इन खुबियों से लैस है.

अपने साथ ये विमान कई तरह के पेलोड ले जाने में सक्षम हैं। 

इस ड्रोन विमान में दमदार रोटेक्स 915 आईएस इंजन लगे हैं। जो इसे 10 हजार मीटर की ऊंचाई तक उड़ने में मदद करते हैं।

हेरॉन मार्क-2 विमान पहले बनाए गए हेरोन यूएवी का उन्नत मॉडल है।

इसकी अधिकतम गति 140 नॉट्स प्रतिघंटे है। 

अब इसके सेंसर को वृहत आकार दिया गया है और सुधारा गया है जिससे यह बेहद खतरनाक हो गया है।

Related Articles

Back to top button