भारतीय थल सेना ने दिया 1,850 महिंद्रा स्कॉर्पियो का बड़ा आर्डर, जल्द ही बेड़े में “बाहुबली” होगी शामिल।

अब सेना की शक्ति बढ़ने में "दब्बंगो" की पहली पसंद कही जाने वाली महिंद्रा स्कॉर्पियो भी अपना पूरा योगदान देने के लिए तैयार है।

भारतीय सेना अपने शौर्य और पराक्रम के लिए जानी जाती है और अब सेना की शक्ति बढ़ने में “दब्बंगो” की पहली पसंद कही जाने वाली महिंद्रा स्कॉर्पियो भी अपना पूरा योगदान देने के लिए तैयार है, महिंद्रा ने हाल ही में एक सूचि जारी की है और बताया है की उन्हें भारतीय थल सेना से 1,850 स्कॉर्पियो SUVs का आर्डर मिला है, इसके पहले भी वो जनवरी में सेना की 12 यूनिट्स के लिए 1,470 स्कॉर्पियो का आर्डर दे चुके हैं।

आपको बता दें सेना पहले से ही टाटा सफारी, टाटा ज़ेनॉन, फोर्स गोरखा, मारुती जिप्सी का उपयोग कर रही है, और अब महिंद्रा स्कॉर्पियो के शामिल होने से सेना की ताकत और क्षमताओं में वृद्धि होगी। सेना की अवश्यकताओं के अनुसार इस स्कॉर्पियो में काफी बदलाव किये जायेंगे, जो स्कॉर्पियो आज बाज़ार में आम जनता के लिए बिक रही है उससे यह अलग होगी, उदाहरण के तौर पर इस कार में ज़्यादा पेलोड कैपेसिटी देखने के मिल सकेगी, साथ ही साथ सेना की स्कार्पियो 4X4 भी होगी, और इसके सस्पेंशन और इंजन ट्यून में भी बदलाव होंगे और इसी के साथ साथ इसे ज़्यादा रफ़ एंड टफ बनाया जायेगा।

इसके पहले भी टाटा सफारी और महिंद्रा स्कॉर्पियो को सेना ने अपने GS800 परिक्षण में दोनों ही गाड़ियों का जमकर परिक्षण किया था जिसमे की टाटा सफारी स्टॉर्म ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और टाटा सफारी स्टॉर्म को उस श्रेणी में चुना गया था।

Related Articles

Back to top button