
Indian Army Press Conference: भारतीय सशस्त्र बलों ने POJK में आतंकी ठिकानों को ऑपरेशन सिंदूर के तहत निशाना बनाया था। जिसमें करीब 100 आतंकियों के मारे जाने की खबर थी। इस हमले के बाद से बौखलाए पाकिस्तान ने LOC और जम्मू के रिहाएशी इलाकों को निशान बनाया था। बीती रात पाकिस्तान की ओर से भारत पर कई मिसाइलें और ड्रोन अटैक किए गए। जिसे भारत के S-400 सुदर्शन ने मार गिराया और सभी हमलों को नाकाम कर दिया। सेना पूरे मामले में आज 9 /05/2025 को सुबह 10 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी।
जम्मू में लगातार बज रहे सायरन
Loc पर पाकिस्तान की तरफ से रात भर फायरिंग हुई। इस बीच जम्मू में रात भर फायरिंग होती रही। हमलों के बीच पुंछ में Loc के पास भारी फायरिंग की गई। राजौरी में भी फायरिंग की आवाज सुनाई दे रही है।
पाकिस्तान में भारत के हमले
बीती रात पाकिस्तान के 12 शहरों पर भारत का जवाबी हमला हुआ। पाकिस्तान के 5 शहरों में एयर डिफेंस सिस्टम पूरी तरह तबाह कर दिए गए। इसके अलावा भारत ने पाक के 60 से ज्यादा ड्रोन मार गिराए । पेशावर के कई इलाकों में भारत ने मिसाइलें दागी गईं।