भारतीय सेना ने एक घर से बरामद की 2 करोड़ से अधिक की भारतीय व विदेशी मुद्रा, 7 किलो नशीला पदार्थ भी बरामद

भारतीय सेना के जवानों ने पुंछ सेक्टर में आरोपी मोहम्मद रफीक के घर से 2 करोड़ रुपए से अधिक की भारतीय और विदेशी मुद्रा बरामद की है. सेना की इस कार्रवाई में 7 किलोग्राम नशीला भी बरामद हुआ है. पिछले कुछ समय से पाकिस्तान दहशतगर्दी फैलने के लिए भारत में हथियार के साथ नशीले पदार्थ की तस्करी कर रहा है.

जम्मू-कश्मीर- भारतीय सेना के जवानों ने पुंछ सेक्टर में आरोपी मोहम्मद रफीक के घर से 2 करोड़ रुपए से अधिक की भारतीय और विदेशी मुद्रा बरामद की है. सेना की इस कार्रवाई में 7 किलोग्राम नशीला भी बरामद हुआ है. पिछले कुछ समय से पाकिस्तान दहशतगर्दी फैलने के लिए भारत में हथियार के साथ नशीले पदार्थ की तस्करी कर रहा है.

इस मामले की जानकारी देते हुए जम्मू-कश्मीर के DGP दिलबाग सिंह ने बताया कि अब पाकिस्तान से मादक पदार्थ और हथियारों की एक साथ तस्करी की जा रही है. ये हथियार दहशतगर्दों के पास जाते हैं और नशीले पदार्थ से आने वाले पैसे का इस्तेमाल दहशतगर्दों को जिंदा रखने के लिए होता है.

उन्होंने कहा कि ऐसे कई मामलों को हम पकड़ चुके हैं और उस पर कार्रवाई भी कर रहे हैं. इसमें हम ने NCB को भी शामिल किया है. इस मामले में व इसके पूर्व के मामले में जितने भी लोग शामिल होंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Related Articles

Back to top button