
भारत में सबके चहेते गेंद बाज और बल्लेबाज जसप्रीत बुमराह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलने वाले पहले टी20 में रिकॉर्ड के करीब है। खेले जा रहे मैच में जसप्रीत बुमराह केवल रनों की सेन्चुरी को लेकर ही नहीं साथ ही विकेट की सेंचुरी को लेकर भी छाए रहते हैं। सिर्फ एक विकेट को लेकर इतिहास रचेंगे और साथ ही भारत के पहले गेंद बाज बन जाएंगे।
33 वर्षीय क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह के टी20 मैच में 99 विकेट हो चुके है।वहीं एक विकेट पाकर टी20 में 100 विकेट लेने वाले दूसरे गेंद बाज बन जाएंगे।इससे पहले अर्शदीप सिंह आंकडे पार कर चुके हैं। बुमराह पहले गेंद बाज बनने की दहलीज पर खड़े है।
बता दे जसप्रीत बुमराह 52 टेस्ट में 99 पारियों में 234 विकेट लिए है। 89 वनडे मैचों में उनके 149 विकेट है।बुमराह ने टी 20 के खिलाफ 2 टीमों के सबसे ज्यादा विकेट लिए है।जिसमें ऑस्ट्रेलिया के 20 विकेट और न्यूजीलैंड के 12 विकेट लिए है।अभिषेक शर्मा,शुभन गिल,सूर्यकुमार यादव,तिलक वर्मा, अक्षर पटेल,हार्दिक पांड्या,शिवम दुबे,वाशिंगटन सुंदर, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती ने दिखाया भारत का जलवा।








