Champions Trophy 2025: पाकिस्तान जाएगी भारतीय क्रिकेट टीम? सामने आई बड़ी अपडेट

BCCI ने ICC को इस संबंध में भारत सरकार की तरफ से मिले दिशा-निर्देशों को बताया है, जिसके बाद पूरी तरह से स्थिति स्पष्ट हो गई है।

Champions Trophy 2025: साल 2025 में ICC चैंपियनशिप ट्रॉफी का आयोजन पाकिस्तान में होने वाला है। इसके लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) तेजी से काम कर रहा है। हालांकि 19 फरवरी से 9 मार्च के बीच होने वाले चैंपियनशिप के लिए अभी तक शेड्यूल का ऐलान नहीं किया गया है। इसका सबसे बड़ा कारण भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड, टीम इंडिया को इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान भेजेगी या नहीं तय न होना है। लेकिन BCCI ने ICC को इस संबंध में भारत सरकार की तरफ से मिले दिशा-निर्देशों को बताया है, जिसके बाद पूरी तरह से स्थिति स्पष्ट हो गई है।

PCB का हाईब्रिड मोड में कराने से इंकार

ईएसपीएन क्रिकइंफो के मुताबिक BCCI ने ICC को भारत सरकार की फैसले के बारें में बताया है। जिसमें भारत सरकार ने टीम को पाकिस्तान में न भेजने की सलाह दी है। ऐसे में अब इस टूर्नामेंट को हाइब्रिड मोड में कराने का ऑप्शन ICC के पास बचा हुआ है। बता दें इससे पहले भी पिछले साल भारतीय टीम एशिया कप 2023 के मुकाबले श्रीलंका में खेली थी। उधर PCB चीफ मोहसिन नकवी ने हाल ही में एक बयान दिया था, जिसमें ICC चैंपियनशिप ट्रॉफी को हाइब्रिड मोड में कराने से इंकार कर दिया था।

किस देश में होगा मुकाबला

भारतीय टीम को पाकिस्तान में खेलने के लिए न भेजने के फैसले से ICC चैंपियनशिप ट्रॉफी का आयोजन हाइब्रिड मोड में ही संभव है। ऐसे में भारतीय टीम के मुकाबले श्रीलंका या फिर यूएई में खेले जा सकते हैं। हालांक प्रबल संभावनाएं यूएई में है, क्योंकि यूएई भारत और पाकिस्तान दोनों के लिए ज्यादा दूर नहीं रहेगा।

Related Articles

Back to top button