Indian Railways: कोहरे के कारण 18 ट्रेनों में देरी, कई ट्रेनों को डायवर्ट किया गया, देखें पूरी लिस्ट

कुछ ट्रेनों को पूरी तरह से कैंसिल कर दिया गया है, जबकि कुछ के रूट में बदलाव किया गया है। 21 दिसंबर को भी कई ट्रेनें प्रभावित रही हैं। रेलवे..

Indian Railways: क्या आज हाल फ़िलहाल में ट्रेन से सफर करने वाले हैं तो ये खबर आपके काम की साबित होने वाली है, क्योंकि इस बदलते मौसम के कारण कोहरे और घटती विजिबिलिटी के चलते भारतीय रेलवे ने कई ट्रेनों को देरी से चलाने का फैसला लिया है। साथ ही, कुछ ट्रेनों को पूरी तरह से कैंसिल कर दिया गया है, जबकि कुछ के रूट में बदलाव किया गया है। 21 दिसंबर को भी कई ट्रेनें प्रभावित रही हैं। रेलवे ने इन ट्रेनों की लिस्ट जारी की है, जिसमें कोहरे और रेलवे लाइन पर हो रहे काम के कारण ट्रेनों को रद्द और डायवर्ट किया गया है।

कोहरे के कारण कैंसिल की गई ट्रेनें

  1. ट्रेन संख्या 15057 – गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस (27 फरवरी 2025 तक कैंसिल)
  2. ट्रेन संख्या 5058 – आनन्द विहार टर्मिनल-गोरखपुर एक्सप्रेस (26 फरवरी 2025 तक कैंसिल)
  3. ट्रेन संख्या 15059- लालकुआं-आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस (27 फरवरी 2025 तक कैंसिल)
  4. ट्रेन संख्या 15081- नकहा जंगल-गोमतीनगर एक्सप्रेस (1 मार्च 2025 तक कैंसिल)
  5. ट्रेन संख्या 15082 – गोमतीनगर-नकहा जंगल एक्सप्रेस (28 फरवरी 2025 तक कैंसिल)
  6. ट्रेन संख्या 11897 – आगरा कैंट-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी (24 दिसंबर तक कैंसिल)
  7. ट्रेन संख्या 11808 – वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-आगरा कैंट (24 दिसंबर तक कैंसिल)
  8. ट्रेन संख्या 11901 – वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-आगरा कैंट (23 दिसंबर तक कैंसिल)
  9. ट्रेन संख्या 11902- आगरा कैंट-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी (22 दिसंबर तक कैंसिल)
  10. 10.ट्रेन संख्या 11903- वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-इटावा (22 दिसंबर तक कैंसिल)
  11. ट्रेन संख्या 11904 – इटावा जंक्शन-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी (23 दिसंबर तक कैंसिल)
  12. ट्रेन संख्या 04652- अमृतसर-जयनगर हमसफर स्पेशल (18 दिसंबर से 5 जनवरी तक कैंसिल)
  13. ट्रेन संख्या 04651 – जयनगर-अमृतसर हमसफर स्पेशल (20 दिसंबर से 7 जनवरी तक कैंसिल)
  14. ट्रेन संख्या 09465 – अहमदाबाद-दरभंगा क्लोन स्पेशल (20 दिसंबर से 3 जनवरी तक कैंसिल)
  15. ट्रेन संख्या 09466 – दरभंगा-अहमदाबाद क्लोन स्पेशल (23 दिसंबर से 6 जनवरी तक कैंसिल)
  16. ट्रेन संख्या 09152 – सूरत-वलसाड मेमो स्पेशल (बिलिमोरा में समाप्त, बिलिमोरा और वलसाड के बीच आंशिक रूप से कैंसिल)
  17. ट्रेन संख्या 09153 – अम्बरगाम रोड-वलसाड मेमू स्पेशल (कैंसिल)
  18. ट्रेन संख्या 09154- वलसाड-उमरगाम रोड मेमू स्पेशल (कैंसिल)

डायवर्ट की गई ट्रेनें…..

  1. ट्रेन संख्या 12626 – नई दिल्ली-त्रिवेंद्रम केरला एक्सप्रेस (21 दिसंबर को मथुरा-बयाना-सोगरिया-रुठियाई-बीना के रास्ते डायवर्ट)
  2. ट्रेन संख्या 12191 – हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर श्रीधाम एक्सप्रेस (21 दिसंबर को ग्वालियर-गुना-बीना के रास्ते डायवर्ट)
  3. ट्रेन संख्या 12626- नई दिल्ली-त्रिवेंद्रम केरला एक्सप्रेस (21 दिसंबर को मथुरा-बयाना-सोगरिया-रुठियाई-बीना के रास्ते डायवर्ट)
  4. ट्रेन संख्या 14650 – अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस (21, 23, 25, 28, 30 दिसंबर और 1, 4, 6 जनवरी को बाराबंकी, गोंडा, गोरखपुर के रास्ते हुए डायवर्ट)

Related Articles

Back to top button