T20 विश्व कप के बाद इस देश के साथ ODI सीरीज खेलेगा भारत, 24 अक्टूबर से होगा आगाज

BCCI ने सोमवार को भारतीय महिला टीम की आगामी सीरीज का शेड्यूल जारी कर दिया है। T20 विश्व कप के बाद न्यूजीलैंड की टीम के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी।

T20 विमंस वर्ल्ड कप 2024 UAE में खेला जा रहा है। यहां भारतीय महिला टीम ऑस्ट्रेलिया के हार के बाद सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए बाद बड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। अब सभी की निगाहें पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मैच पर है। अगर इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम जीत जाती है तो टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में भारत के लिए दरवाजे खुल जाएंगे। हालांकि T20 विश्व कप के बाद भारतीय महिला टीम की आगामी सीरीज के शेड्यूल को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा जारी कर दिया गया है।

महिला टीम की आगामी सीरीज का शेड्यूल जारी

BCCI ने सोमवार को भारतीय महिला टीम की आगामी सीरीज का शेड्यूल जारी कर दिया है। T20 विश्व कप के बाद न्यूजीलैंड की टीम के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। इसके लिए कीवी टीम भारत का दौरा करेगी। इस बात की जानकारी BCCI ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर पोस्ट शेयर कर दी। ये तीनो मुकाबले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा, जोकि भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा।

ये रहा शेड्यूल

1st ODI- 24 अक्टूबर
2nd ODI- 27 अक्टूबर
3rd ODI- 29 अक्टूबर

Related Articles

Back to top button