भारतीय युवक हुआ बेरोजगार, बयां किया दर्द, नौकरी जॉइन करने के दो दिन बाद ही कंपनी ने दिखाया बाहर का रास्ता

भारत का एक व्यक्ति हिमांशु की नौकरी फेसबुक, वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम की मूल कंपनी मेटा (Meta) में लगी. जिसके लिए वो कनाडा गए. अपना कैरियर वहा देखकर वो वहां पर शिफ्ट हुए. लेकिन फिर उनके साथ वो हुआ जिसकी कल्पना तक नही की जा सकती है.जॉइनिंग के 2 दिन बाद ही उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया.

Desk: हाल में ही मेटा ने अपने 11000 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. अभी तक की ये कंपनी की कर्मचारियों की सबसे बड़ी छटनी में से एक है. इस बीच एक ऐसा शख्स इस बड़े लेऑफ का शिकार हुआ है जो छटनी के महज दो दिन पहले ही नई नौकरी पाई थी. कंपनी में ज्वाइनिंग के 2 दिन बाद ही उसके छटनी का शिकार होना पड़ा. अब उसने अपने दर्द को सोशल मीडिया पर साझा किया है. जो कि बड़ी तेजी के साथ वायरल हो रहा है.

क्या है पूरा मामला…

दरअसल भारत का एक व्यक्ति हिमांशु की नौकरी फेसबुक, वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम की मूल कंपनी मेटा (Meta) में लगी. जिसके लिए वो कनाडा गए. अपना कैरियर वहा देखकर वो वहां पर शिफ्ट हुए. लेकिन फिर उनके साथ वो हुआ जिसकी कल्पना तक नही की जा सकती है.जॉइनिंग के 2 दिन बाद ही उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया. वे कंपनी में हुई भारी छंटनी का शिकार हो गए. अब वो एक बड़ी परेशानी में फंसे नज़र आ रहें हैं. वो गए थे कनाडा नौकरी करने जाते ही नौकरी चली गई. आपको बता दें कि मेटा ने बुधवार को 11 कर्मचारियों बुधवार को निकाला था.

हिमांशु नें अपनी आपबीती लिंक्डइन पोस्ट के जरिए बताई. उन्होंने लिखा, ‘इस समय जो भी इस तरह की कठिन परिस्थिति का सामना कर रहा है, मुझे उसके लिए बहुत दुख हो रहा है. अब मेरा क्या होगा? ईमानदारी से कहूं, तो मेरे पास कोई आइडिया नहीं हैं. आगे क्या होगा मैं उसका इंतजार कर रहा हूं. अगर आपको कनाडा या भारत में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के लिए किसी हायरिंग या पोस्ट के बारे में जानकारी है, तो कृपया मुझे बताएं.’ दरअसल उन्होंने फ्लिपकार्ट, गिटहब और एडोब जैसे ब्रैंड्स के साथ काम किया है.

16 हफ्ते का बेसिक वेतन देगा मेटा

बड़ी मात्रा में छटनी को लेकर मेटा ने कहा कि जिन कर्मचारियों को निकाला जा रहा है उनको आगामी 16 हफ्तों को बेसिक वेतन दिया जाएगा. कंपनी के सीईओ जकरबर्ग ने कहा कि ‘हम विवेकाधीन खर्च में कटौती करके और हायरिंग फ्रीज करने जैसे अतिरिक्त कदम उठा रहे हैं, जिससे कंपनी को अधिक कुशल बनाया जा सके. कंपनी ने कहा कि इन कर्मचारियों को सेवा के प्रत्येक वर्ष के लिए दो अतिरिक्त सप्ताह के साथ 16 हफ्ते का बेसिक वेतन दिया जाएगा. कर्मचारियों को छह महीने के लिए हेल्थकेयर खर्च भी मिलेगा.

Related Articles

Back to top button