
नई दिल्ली। विश्व यात्रा एवं पर्यटन परिषद (WTTC) ने कहा है कि भारत का यात्रा और पर्यटन क्षेत्र 2035 तक लगभग ₹42 ट्रिलियन की बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा और लगभग 64 मिलियन लोगों को रोजगार देगा। हालांकि, इस तेजी को बनाए रखने के लिए देश को बुनियादी ढांचे और पर्यटन स्थलों के प्रचार-प्रसार में और अधिक निवेश करने की जरूरत होगी।
WTTC के नए आंकड़ों के मुताबिक, 2024 में अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों की खर्च राशि ₹3.1 ट्रिलियन तक पहुंच गई है, जो कोविड-19 महामारी से पहले के स्तर से भी अधिक है। वहीं घरेलू यात्रियों के बढ़ते खर्च ने कुल खर्च को ₹15.5 ट्रिलियन तक पहुंचा दिया, जो 2019 के मुकाबले 22 प्रतिशत अधिक है।
पर्यटन क्षेत्र की यह तेज रिकवरी और बढ़ती घरेलू मांग, भारत की अर्थव्यवस्था और रोजगार सृजन के लिए महत्वपूर्ण साबित होगी। WTTC ने बताया कि उचित निवेश और रणनीतियों के माध्यम से भारत वैश्विक पर्यटन बाजार में अपनी हिस्सेदारी को और बढ़ा सकता है।








