Delhi :भारत की सबसे बड़ी इंडिगो एयरलाइन कंपनी को उड़ाने रद्द होने से काफी संकटों का सामना हुआ है ।दो दिन मे देश के कई एयरपोर्ट पर इंडिगो की 150 से ज्यादा उड़ाने रद्द हो गई है । बेंगलुरु में 42, दिल्ली में 33 , मुंबई से 33, हैदराबाद में 19, अहमदाबाद में 25, इंदौर में 11, कोलकाता में 10 और सूरत में 8 फ्लाइट कैंसिल हुईं।जिसके कारण हजारों यात्रियों को कठिनाइओ का सामना करना पड़ रहा है।
गुरुवार को भी दिल्ली मे फ्लाइट्स का घंटों तक इंतजार करते रहे, एयरपोर्ट पर लोगों की लंबी कतारें देखने को मिली।
बता दे कि बीते दिनों मे 200 उड़ाने रद्द हुई है।DGCA ने भी इंडिगो एयरलाइन से मांगा जवाब, एयरलाइन ने अपने बयान मे बुधवार को कहा कि छोटी मोटी तकनीकी खराबियों को लेकर और क्रू मेंबर्स के शिफ्ट चार्ट से जुड़े नए नियमों के पालन को लेकर हमारे ऑपरेशन पर बुरा असर पड़ा है।इसका अनुमान पहले से लगाना संभव नहीं है।नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने मोजूद दिक्कतों के निपटने व प्लानिंग का ब्योरा मांगा.









