
नई दिल्ली: देश भर मे इंडिगो की सेकड़ों उड़ानें बाधित हुई हैं। एयरलाइन की फ्लाइट्स या तो देर मे उड़ाने भर रही हैं, या फिर इन्हें रद कर दिया जा रहा है। इससे एयरपोर्ट पर मौजूद यात्रियों को भारी समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है।जानकारी के अनुसार दिल्ली से उड़ाने वाली सभी फ्लाइटे रद्द कर दी गई है।
मंगलवार से फ्लाइट केँसिल को लेकर सिलसिला जारी है इंडिगो की अब तक देश मे 12 0 से अधिक फ्लाइट रद्द हो चुकी है।DGCA ने इंडिगो की कैंसिल उड़ानों को लेकर हाल ही मे एक एडवाइजरी जारी किया है। जिससे इंडिगो को बहुत बड़ा झटका लगा है
चेन्नई मे इंडिगो ने रात 12 बजे से सुबह 8 बजे के बीच 32 फ्लाइट्स रद की हैं। इनमें से 16 फ्लाइट्स आने वाली थीं और 16 को उड़ान भरना था। पुणे जाने वाली फ्लाइट को हैदराबाद डायवर्ट कर दी है।
फ्लाइट कैंसिल को लेकर यात्रियों की बढ़ी मुश्किले । लोग घंटों से एयरपोर्ट पर फ्लाइटो का इंतजार कर रहे हैं।
तिरुवनंतपुरम से इंडिगो की 5 फ्लाइट्स रद कर दी गईं हैं वही 5 फ्लाइट्स देर से उड़ान भर सकती है।









