Indigo की फ्लाइट्स हो रही बार-बार कैंसिल, यात्रियों का बढ़ रहा गुस्सा, चलिए देखिए आज कौन सी उड़ानें रद्द?

दूसरी ओर इंडिगो सहित दूसरे विमानों के किराए भी आसमान छू रहे है…राजधानी लखनऊ समेत देश के कई बड़े शहरों में एयरपोर्ट का हाल काफी ज्यादा बुरा है

देशभर में इंडिगो का ऑपरेशनल संकट बरकरार है…यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है….और लगातार फ्लाइट पर फ्लाइट कैंसिल हो रही है…..दूसरी ओर इंडिगो सहित दूसरे विमानों के किराए भी आसमान छू रहे है…राजधानी लखनऊ समेत देश के कई बड़े शहरों में एयरपोर्ट का हाल काफी ज्यादा बुरा है….लंबी-लंबी लाइनों में लोग अपने भारी-भरकम सामान के साथ बैठे हुए दिखाई दे रहे है….होटल, खाना, और किराया सब कुछ लगा रहे है….लेकिन यात्रियों का सिर्फ नुकसान ही हो रहा है…यात्री सिर्फ अपनी बारी का इंतजार कर रहे है…लेकिन उन्हें फ्लाइट से जुड़े कुछ भी अपडेट नहीं मिल पा रहे है….इंडिगो एयरलाइन का ऑपरेशनल क्राइसिस आज भी है…चलिए वो क्या है आप डिटेल में बताते हैं कौन सी फ्लाइटें फिर से कैंसिल हो गई है…..

दिल्ली (National Capital Epicentre)

इंडिगो की 106 उड़ानें रद्द

  • 54 डिपार्चर
  • 52 अराइवल

टर्मिनलों पर अफरा-तफरी, लंबी कतारें

दिल्ली–मुंबई किराया ₹50,000 तक पहुंचा

उत्तर प्रदेश में भी भारी असर

लखनऊ: 42 उड़ानें रद्द

पूरे यूपी में 90+ उड़ानें कैंसिल

वाराणसी: 22 उड़ानें रद्द

गोरखपुर: 4 रद्द

प्रयागराज: 2 रद्द

यात्रियों में भारी नाराज़गी

अन्य प्रमुख शहरों में स्थिति

मुंबई: 109 उड़ानें कैंसिल

बेंगलुरु: 124 उड़ानें रद्द

हैदराबाद: 69 उड़ानें रद्द

पुणे: 42 उड़ानें रद्द

Related Articles

Back to top button