
IndiGo news: इंडिगो एयरलाइन ने पिछले कई महीनों में खूब विवाद खड़ा किया…फ्लाइट का देर से चलना हजारों लोगों के लिए मुसीबत बन चुका था.लोगों के जरुरी काम इंडिगो की लापरवाही की वजह से छूट गए थे…तब इस मामले में एयरपोर्ट पर जमकर हंगामा हुआ था. दिसंबर महीने में इंडिगो एयरलाइन द्वारा किए गए बड़े पैमाने पर व्यवधानों और उड़ानों में रद्दीकरण पर अब सरकार ने कड़ा एक्शन लिया है. भारतीय विमानन नियामक, डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने इंडिगो एयरलाइन पर ₹22.2 करोड़ का जुर्माना लगाया है.यह जुर्माना दिसंबर के पहले सप्ताह में हुई उड़ानों की समस्याओं के आधार पर लगाया गया है.
डीजीसीए के अनुसार, 3 से 5 दिसंबर के बीच इंडिगो की 2,507 उड़ानें रद्द हो गई थीं और 1,852 उड़ानें देरी से चल रही थीं. इस बड़े पैमाने पर हुई व्यवधानों की जांच के लिए एक समिति गठित की गई थी, जिसकी रिपोर्ट के आधार पर एयरलाइन पर यह जुर्माना लगाया गया है. इसके अतिरिक्त, एयरलाइन के मुख्य परिचालन अधिकारी (COO) को चेतावनी दी गई और एक वरिष्ठ अधिकारी को उनके पद से मुक्त करने का आदेश दिया गया है.
इस जुर्माने में हर दिन ₹3 लाख का जुर्माना और ₹1.80 करोड़ की एक बार की पेनल्टी शामिल है. इंडिगो के शेयर की बात करें तो बीएसई पर यह वर्तमान में ₹4,738.70 पर कारोबार कर रहा है. हालांकि, निवेशकों में सरकार की कार्रवाई के बाद संकोच है, और सोमवार को शेयर के प्रदर्शन पर सभी की नजरें रहेंगी.
इसके साथ ही, कंपनी को ₹50 करोड़ की बैंक गारंटी भी जमा कराने के लिए कहा गया है, जो कंपनी द्वारा डीजीसीए के निर्देशों का पालन करने के बाद वापस की जाएगी.








